David Warner जो की आस्ट्रेलिया के ओपनर बाएं हाथ के Batsman व् भूतपूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने ODI से सन्यास लेने की बात को स्पष्ट किया है, नए साल के पहले दिन 01/01/2024 को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड ने ये घोषित किया की अब समय आ गया है की वे ODI cricket से सन्यास लेले, उन्होंने कहा की world cup 2023 की जीत वह भी भारतीय मैदान में इससे अच्छी सौगात उनके लिए और क्या होगी, वार्नर अपने बेहतरीन क्रिकेट और अपने हरफन मौला स्वभाव के वजह से जाने जाते है, भारतीय फंस के प्रति उनका खास आकर्षण भी रहा है, किसी भी अच्छे प्लेयर की सन्यास की खबर फंस के दिल तोड़ती है, और वह भी साल के पहले दिन यह और भी ज्यादा तकलीफ देता है, पर यह तो होना तय ही होता है वार्नर ने अपना पहला international ODI साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 18 जनवरी 2009 में खेला था, Warner के  One Day International carrier  के आंकड़े बहोत ही  शानदार है, उन्होंने अपने carrier में  161 मैचों में 45.01 की एवरेज और 97.26 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 6932 रन्स बनाये है जिसमे 33 अर्धशतक और 22 शतक शामिल है हालाँकि मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध हो रही एक Test मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम के विरुद्ध हुई Ball tempering  की एक जांच पड़ताल के दौरान वार्नर को दोषी पाया गया और उन्हें ससपेंड किया गया, उसके एक महीने बाद हुई की एक मीटिंग में Australia Cricket Board ने उन्हें एक साल के लिए सभी International और Domestic Cricket से Banned कर दिया गया।

उसके  एक साल बाद वार्नर फिर से शुरुवात की और अपनी Generation के बेहतरीन Batsman माने गए, ODI के साथ साथ उनके Test और T20 Cricket के आँकड़े भी  कमाल के है वार्नर अपने  मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाने जाते है, हाल ही में हुए ODI World Cup के एक सामने के दौरान मशहूर South Indian फिल्म PUSHPA के एक प्रचलित गाने के ऊपर थिरकते दिखे और दर्शको ने भी इसे खूब Enjoy किया, वार्नर को उनकी बेहतरीन Cricket के लिए हमेशा याद किया जायेगा, और जल्द ही हम उन्हें IPL 2024 में Delhi Capitals की ओर से खेलता देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *