OTT पर रिलीज होने का इंतज़ार खत्म हुआ 12th फ़ैल फिल्म का, इस फिल्म में विक्रांत मैसी के बेहतरीन अभिनय और विधु विनोद चोपरा के द्वारा निर्देशित की गई “12th Fail” दर्शको के दिल में जगह बनाने की ओर अग्रसित हो गई है, ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित एक साधारण परिवार से आने वाले युवक के शून्य से आईपीएस अधिकारी बनने तक की यात्रा को दिखाती है, अभिनय की बात करे तो बहु चर्चित web series MIRZAPUR के बबलू भैया के नाम से प्रख्यात कलाकार विक्रांत मैसी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी, साथ ही सहकलाकारो की बात करे तो पियांशु चटर्जी के अलावा लगभग सारे चेहरे नए है, लेकिन इनके अभिनय ने फिल्म में जान दाल दी है. फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करे तो शायद ये और भी बेहतर हो सकता था पर कलाकारों के अभिनय व निर्देशक की प्रखर कल्पना ने उसकी कमी महसूस नहीं होने दी. ये बात तो सच है की फिल्म में दिखाए गए युवक की जिद और उसके व उसके परिवार के ऊपर आने वाले संकटों को देख कर कई बार फिल्म में आंखे भिगोने वाले दृश्य है
हालाकि की फिल्म SAM BHADUR और ANIMAL जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर सकी, फिर भी इस फ़िल्म का OTT पर रिलीज होने का काफी इंतज़ार दर्शको द्वारा किया गया है ये फ़िल्म 27 अक्टूबर 2023 को नाट्य ग्रहों में रिलीज हो चुकी थी और 30 दिसंबर 2023 से आप इसे OTT प्लेटफार्म disny + Hotstar पर देख सकते है.
अभिनय, कहानी और दिग्दर्शन की बेजोड़ तिकड़ी के चलते इस फ़िल्म ने दर्शको के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है,
आपको ये फिल्म कैसी लगी कॉमेंट में जरूर बताइए, और फिल्म,खेल और राजनीति से जुड़े नए समाचारों के लिए बने रहिए click24news.com के साथ.
Kya bat….kya bat…or kya bat….👌👌👍
Thank-you so much for your response and comment,we really appreciate and glad.
Aapka article pad kar yeh web series dekhna padegi,
Good explained
Thank-you so much for your response and comment,we really appreciate and glad.